Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि 2020 शनि चंद्रमा बना रहें विषयोग, 4 राशियों पर असर | Boldsky

2020-02-19 131

The festival of Mahashivaratri is considered very special this year. According to astrologers, after 117 years on Mahashivratri, the rare addition of planets is forming. On this day, Moon and Saturn will be together in Capricorn. This poison yoga can bring many types of crisis in your life. This will be more painful for the people of Aries, Gemini, Aquarius and Pisces. Also Saturn will be in its own sign Capricorn and Venus will be in its zodiac sign Pisces. Come, let us know how this poisoning being made on Mahashivaratri will affect all the zodiac signs.

महाशिवरात्रि का त्योहार इस वर्ष बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिर्विदों के मुताबिक महाशिवरात्रि पर 117 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ योग बना रहा है. इस दिन चंद्रमा और शनि के मकर राशि में साथ होने से विष योग बनेगा. ये विष योग आपके जीवन में कई तरह के संकट लेकर आ सकता है. मेष, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा कष्टकारी होगा. साथ ही शनि अपनी स्वराशि मकर में और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में होगा. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर बन रहे इस विषयोग का सभी राशियों पर कैसा असर होगा ।

#MahaShivratri2020 #MahaShivratriVishYog #MahaShivratriRashifal

Videos similaires